गालूडीह.
गालूडीह के उलदा में एनएच किनारे स्थित हवेली होटल में नशे में हंगामा कर रहे छह युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी युवक जमशेदपुर के विभिन्न मुहल्लों के रहने वाले हैं. उनके पास से पिस्तौल, पांच गोलियां, 96,350 रुपये नकद, कार (जेएच 05 बीएल 2027) व छह मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. गालूडीह थाना में कांड संख्या 18/2025, दिनांक 16 जून 2025, भादवि की धारा 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सूचना पाकर सभी छह युवकों के परिजन दोपहर में गालूडीह थाना पहुंचे थे. गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि अवैध पिस्तौल, पांच कारतूस मिलने पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज हुआ है.पार्टी व मौज-मस्ती के लिए गालूडीह पहुंचे थे
सभी छह युवक पार्टी व मौज-मस्ती के लिए सोमवार की सुबह गालूडीह पहुंचे थे. उलदा के पास हाइवे किनारे हवेली होटल में ठहरे थे. वहां, नशे की हालत में हंगामा करने लगे. सूचना पाकर गालूडीह पुलिस पहुंची. सभी की तलाशी ली. एक युवा की कमर से एक पिस्तौल, पांच गोली, दो युवकों के पास करीब 96,350 हजार रुपये, सभी के पास से एक-एक मोबाइल बरामद किया. सभी एक्सयूभी कार पर सवार होकर आये थे. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया.
गिरफ्तार आरोपी
1. रौशन टोपनो, हुरलुंग (बिरसानगर)
2. आदित्य कुमार, शांतिनगर (बारीडीह)3. मनीष पांडेय, प्रगतिनगर (बारीडीह)
4. अनिकेत कुमार, बालिगुमा (मानगो)5. मुकेश कुमार, बारीडीह बस्ती
6. राहुल कु महतो, शांतिनगर (बारीडीह)बरामद सामान :
एक पिस्तौल, पांच गोलियां और 96 हजार नगद, छह मोबाइल और कारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है