26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एड्स के विरुद्ध जागरूकता के लिए एनएसएस काे मिलेगा प्रशिक्षण

प्रतिनिधि, मुंगेर स्वास्थ्य विभाग, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार मुंगेर विश्वविद्यालय एनएसएस इकाई एवं रेड रिबन क्लब एचआइवी बीमारी के प्रति जागरूकता को लेकर 18 जून को

प्रतिनिधि, मुंगेर स्वास्थ्य विभाग, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार मुंगेर विश्वविद्यालय एनएसएस इकाई एवं रेड रिबन क्लब एचआइवी बीमारी के प्रति जागरूकता को लेकर 18 जून को जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा. मुंगेर विवि के एनएसएस को-ऑडिनेटर डाॅ मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि महत्वपूर्ण कार्यक्रम जैसे रेड रन, जागरूकता अभियान, गांव को गोद लेना, रेड रिबन क्लब की वार्षिक गतिविधि में पियर एडुकेटर के स्वयंसेवक का सहयोग लेने के उद्येश्य से जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके अंतर्गत राज्य के रेड रिबन क्लब संचालित महाविद्यालयों में अध्ययनरत युवाओं को प्रतिभागी के रूप में भाग लेना है. प्रशिक्षण में कुल 30 प्रतिभागी भाग लेंगे, जो मुंगेर जिला के सात काॅलेज के एनएसएस स्वयंसेवक होंगे. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा नामित साधनसेवी प्रशिक्षण देंगे. जिला स्तरीय प्रशिक्षण के उपरांत पोस्ट टेस्ट के आधार पर पांच उच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कार स्वरूप पांच पुस्तकें दी जाएगी. जिनमें व्यक्तित्व विकास, बिहार सामान्य ज्ञान, सामाजिक जागरूकता से संबंधित पुस्तकें और करंट अफेयर्स की पुस्तकें शामिल है. एमयू के कुलपति प्रो. संजय कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से युवाओं के व्यक्तित्व और सामान्य ज्ञान का विकास होगा. कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात पियर एडुकेटर के क्षमता में वृद्धि होने के बाद समाज सेवा का अधिक कार्य कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel