मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन
प्रतिनिधि, नासरीगंज
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत गुरुवार को नगर पंचायत सभागार में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें नगर व पंचायत के जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, एइआरओ, बीएलओ सुपवाइजर शामिल हुए. कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह डीडीसी विजय कुमार पांडेय ने पुनरीक्षण की पूरी प्रकिया और निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों पर विस्तृत चर्चा की. आम लोगों से पुनरीक्षण कार्य में लगे कर्मियों, बीएओ और बीएलए के साथ सहयोग करने की अपील की. साथ ही डीडीसी ने सभी एइआरओ और बीएलओ सुपवाइजर को विशेष दिशा-निर्देश भी दिया. डीडीसी ने लोगों के उठाये गये मुद्दों पर सरल व सहज तरीके से समझाते हुए उन्हें हर तरीके से आश्वस्त किया. दूसरी तरफ कई राजनीतिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों ने पुनरीक्षण के समय और अवधि पर सवाल खड़े करते हुए प्रक्रिया पूरी नहीं होने के चलते गरीब मतदाताओं के आगामी विधानसभा में मताधिकार से वंचित रह जाने की शंका व्यक्त की. जिस पर डीडीसी ने भरोसा दिलाया कि एक भी योग्य मतदाता सूचीबद्ध होने से वंचित नहीं रहेगा. किसी तरह की गड़बड़ी या बीएलओ के सुपुर्द किये गये प्रपत्र कम संख्या में वापस जमा होंगे तो इसकी जांच स्वयं बीडीओ करेंगे. वहीं बीडीओ नौशाद आलम सिद्दीकी ने नगर के विकासमित्रों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ सहयोग कर कार्य को पूर्ण कराएं. इसी प्रकार सभी सुपवाइजर अपने मातहत कार्यरत कर्मियों को बीएलओ के साथ सहयोग करने के लिए निर्देशित करेंगे. बीडीओ ने लोगों को आगाह किया कि बीएलओ आपके घर जाकर हर मतदाता का अलग-अलग प्रपत्र देंगे. फिर मतदाताओं के भरे प्रपत्र बीएलओ ही आपके घरों से वापस लेंगे. प्रशिक्षण में नगर पंचायत के इओ विकास कुमार, सीओ अंचला कुमारी, बीएओ विमलेश कुमार मिश्र, बीइओ अरविंद कुमार, बीसीओ राजाराम शर्मा व मनीष कुमार, बीडब्लूओ(प्रखंड कल्याण पदाधिकारी) शिवानी गुप्ता, बीपीआरओ प्रगति सिंह, एलइओ राकेश कुमार सिंह, नगर की स्वच्छता पदाधिकारी सोनी राज, नगर की मुख्य पार्षद शबनम आरा, प्रखंड प्रमुख योगेश कुमार, उपप्रमुख संतोष कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र कुमार, नगर के वार्ड पार्षद शमशाद अहमद परसवी, संतोष कुमार, कृष्ण कुमार, मुखिया वकील यादव, कृष्ण कुमार सिंह, टिंकू सिंह, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि लोकेश्वर कुमार, प्रिय बीडीसी सुनील कुमार, साजिद अंसारी, सरपंच मोतीलाल साह, राजद प्रखंड अध्यक्ष मन्ना खां, राजद नगर अध्यक्ष जमील अख्तर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बख्शी जौहर अली, भकपा माले प्रखंड सचिव कैसर निहाल, लोजपा(आर) प्रखंड अध्यक्ष देवमुनी प्रसाद, भाजपा नेता लालबाबू उर्फ संजय कुमार, रालोम प्रखंड अध्यक्ष अमित वर्मा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है