मुंगेर वन महोत्सव सप्ताह के दौरान ” एक पौधा मां के नाम ” को लेकर मंगलवार को जमालपुर कॉलेज जमालपुर परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. जिसमें सभी शिक्षक और छात्र छात्राओं ने भाग लिया. प्रभारी प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश ने कहा कि जमालपुर कॉलेज कैंपस में पहले से ही एनएसएस द्वारा व्यापक पौधरोपण किया गया है. जिस कारण यह हरित परिसर है. आज वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर भी पौधरोपण कर अपने छात्रों को संदेश दिया है कि जंगल जीवन का आधार रहा है. मनुष्य आदिकाल से जंगल से जुड़ा रहा है. अब जंगल हमारी उपभोक्तावादी प्रवृत्ति का शिकार है. इसे हमें समझना समझाना होगा. कार्यक्रम संचालक एनएसएस पीओ डॉ चन्दन कुमार ने कहा कि कैंपस में उगे करीब 20 बहुउद्देशीय औषधीय पौधों को संरक्षित किया है. साथ ही कटहल और पपीते के पौधों लगाये गये. वन महोत्सव के अवसर पर छात्र छात्राओं को यह संदेश दिया है कि जंगल सामूहिक संस्कृति को अभिव्यक्त करता है. जंगल के पेड़ कभी पीले नहीं पड़ते हैं. उन्हें अलग से उर्वरक की जरूरत नहीं होती. वे स्वयं अपना पोषण करते हैं और स्वयं ही अपना जैविक इको सिस्टम तैयार करते हैं. इस क्रम में वे जैव विविधता को प्रशय देकर मनुष्य जीवन को कई स्तरों से सुखद बना रहे हैं, जिसके ऋण से हम कभी मुक्त नहीं हो सकते हैं. मौके पर डॉ अजय कुमार प्रभाकर, डॉ चंदा कुमारी, डॉ अभिलाषा कुमारी, डॉ रिंकू रॉय, डॉ विनोद रंजन, डॉ नेहा कुमारी, डॉ चंपकलता कुमारी, रणजीत मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है