मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने पहले सीनेट चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद नामांकन पत्र जांच के उपरांत शनिवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. एमयू के 17 अंगीभूत एवं 11 संबद्ध कॉलेज के लिये सीनेटरों के कुल 13 पदों पर 29 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इस बीच कोशी कॉलेज, खगड़िया के गणित प्राध्यापक डा. जयनंदन सिंह के अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग दोनों कोटि के नामांकन को अस्वीकृत कर दिया गया है. अब 28 और 29 जुलाई को नाम वापसी के बाद 30 जुलाई को अंतिम रूप से चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी.
बता दें कि एमयू ने 19 से 24 जुलाई तक सीनेट के कुल 13 पदों पर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की. 17 अंगीभूत कॉलेज तथा 11 संबद्ध कॉलेज के लिये शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के कुल 13 पदों पर 31 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया. शनिवार को विश्वविद्यालय ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. 17 अंगीभूत कॉलेज के लिये शिक्षक के नौ पदों पर कुल 13 प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी है. जबकि 11 संबद्ध कॉलेज के लिये शिक्षक के कुल तीन पदों पर 10 तथा 17 अंगीभूत कॉलेज के लिये शिक्षकेत्तर कर्मचारी के एक पद पर कुल छह प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इधर विश्वविद्यालय ने सीनेट चुनाव के लिये प्राप्त कुल 31 आवेदनों में एक प्रत्याशी डाॅ जयनंदन सिंह का आवेदन अस्वीकृत कर दिया है.28 और 29 जुलाई को नामांकन वापसी की तिथि
विश्वविद्यालय की ओर से 28 व 29 जुलाई को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है. जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा 30 जुलाई को अंतिम रूप से प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी. इस बीच अब 17 अंगीभूत कॉलेज के लिये नौ सीनेट पदों पर अनुसूचित जनजाति कोटि में केवल एक नामांकन आरएस कॉलेज, तारापुर की अर्थशास्त्र सहायक प्राध्यापक डाॅ सविता कुमारी द्वारा नामांकन कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है