चक्रधरपुर. एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस (18190) ट्रेन के एस-4 कोच में तिरुपुर से चक्रधरपुर तक सफर कर रही महिला यात्री ज्योत्सना बोदरा (18) की तबीयत बिगड़ गई. राउरकेला से पहले महिला ने दम तोड़ दिया. सुबह 4 बजे ट्रेन के चक्रधरपुर पहुंचने पर चिकित्सकों ने महिला की मौत होने की पुष्टि की. राजकीय रेल पुलिस चक्रधरपुर ने महिला यात्री के शव को अपने कब्जे में लिया. महिला राजखरसावां के तेलांगजुड़ी गांव की रहने वाली थी. ट्रेन में वह अपने पति संजीत बोदरा के साथ यात्रा कर रही थी. महिला के पति संजीत बोदरा ने बताया कि उनकी पत्नी कुछ दिनों से बीमार थी. ट्रेन में यात्रा के दौरान बरगढ़ स्टेशन में उसकी तबीयत बिगड़ गई. टीटीई को सूचित कर ट्रेन में चिकित्सक उपलब्ध कराने की मांग की गयी. ट्रेन में चिकित्सक ने अटैंड किया था. चिकित्सक की दवा से भी पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ. ट्रेन के संबलपुर आने पर महिला की तबीयत काफी बिगड़ गयी. उसने राउरकेला से पहले दम तोड़ दिया. जीआरपी थाना प्रभारी मो सुहैल खां ने कहा कि ट्रेन में महिला यात्री की मौत हो गयी थी, चिकित्सकों ने इसकी पुष्टि की. इसके बाद ट्रेन से उतार कर महिला के शव को अपने कब्जे में लिया गया. चक्रधरपुर में कागजी प्रक्रिया पूरी की गई. अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है