23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैर-आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र संचालन से पहले शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

73 नामित शिक्षक व प्रधानाध्यापक ले रहे भाग, 10 जुलाई से जिले में चलेंगे विशेष प्रशिक्षण केंद्र

398 बच्चों को छह माह व 171 बच्चों को 9 माह तक मिलेगा विशेष

73 नामित शिक्षक व प्रधानाध्यापक ले रहे भाग, 10 जुलाई से जिले में चलेंगे विशेष प्रशिक्षण केंद्र

398 बच्चों को छह माह व 171 बच्चों को 9 माह तक मिलेगा विशेष कोर्स

फोटो-11- डायट सभागार में प्रशिक्षण प्राप्त करते शिक्षक व अन्य.

सासाराम ऑफिस

स्कूल से बाहर रह गये या नामांकन लेने के बाद पढ़ाई छोड़ चुके छात्र-छात्राओं को फिर से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में शिक्षा विभाग ने बड़ी पहल की है. इसको लेकर जिले में गैर-आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन किया जायेगा. वित्तीय वर्ष 2025-26 में केंद्र संचालन की तैयारी को लेकर गुरुवार से शिक्षकों का चार दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है. यह प्रशिक्षण डायट सभागार में आयोजित हो रहा है, जो आगामी 6 जुलाई 2025 तक चलेगा. प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान रोहित रोशन ने किया. उन्होंने सभी शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि वे पूरे प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और प्रशिक्षण की सभी बारीकियों को गंभीरता से समझें, ताकि 10 जुलाई से शुरू होने वाले प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन प्रभावी ढंग से किया जा सके. मौके पर संभाग प्रभारी स्नेहा प्रियदर्शनी सहित अन्य मौजूद रहे.

मास्टर ट्रेनरों ने दिये प्रशिक्षण केंद्र संचालन के गुर

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में मिडिल स्कूल कवई सूर्यपुरा के रंजन कुमार व प्राथमिक स्कूल भूईयों टोला दरिहट के अमरेंद्र कुमार ने सहभागियों को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र संचालन की प्रक्रिया, मॉड्यूल आधारित शिक्षण व बच्चों के मूल्यांकन की विधियों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने राज्य कार्यालय के निर्देश का हवाला देते हुए बताया कि जिले को छह माह की अवधि के लिए 398 व 9 माह की अवधि के लिए 171 बच्चों का विशेष प्रशिक्षण चलाने की स्वीकृति मिली है. इसके लिए 10 जुलाई से जिले में गैर-आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन प्रारंभ किया जायेगा.

प्रशिक्षण के बाद नामित शिक्षक करेंगे बच्चों की दक्षता जांच

मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि केंद्र शुरू होने के तीन दिनों के अंदर नामित शिक्षक बच्चों की दक्षता की बेसलाइन जांच करेंगे. सात दिनों के अंदर प्रत्येक बच्चे का व्यक्तिगत प्रोफाइल तैयार किया जायेगा. कक्षा 3 से 8 के बच्चों का शैक्षणिक स्तर परखने के लिए बेसलाइन टेस्ट ली जायेगी. कमजोर स्तर के बच्चों को अतिरिक्त शिक्षण देकर उम्र सापेक्ष कक्षा के अनुरूप दक्ष बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel