खिजरसराय. खिजरसराय नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. 28 जून शनिवार को मतदान होना है और उससे पहले 27 जून गुरुवार शाम को प्रचार का शोर थम जायेगा. अब केवल दो दिन का समय बचा है और प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क व प्रचार अभियान जोरों पर है. नगर पंचायत उपचुनाव में कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, लेकिन मुख्य तौर पर पांच प्रत्याशी ही सक्रिय रूप से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. इन प्रत्याशियों के प्रचार वाहन सड़कों पर दिख रहे हैं और उनके समर्थक बूथ प्रबंधन से लेकर मतदाता संपर्क में पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं. मुख्य मुकाबले में ये प्रत्याशी सरस्वती देवी के पक्ष में उनके पुत्र अमीर यादव और नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष रिंकू देवी प्रचार कमान संभाले हुए हैं. रिंकू देवी चुनाव प्रचार के दौरान अपने साथ घटी घटनाओं का उल्लेख कर सहानुभूति की लहर बनाकर अपनी सास को विजयी बनाना चाह रही हैं. शोभा देवी के प्रचार की कमान उनके पति दिनेश सिंह ने संभाल रखी है, जो अपने सामाजिक कार्यों का हवाला देकर लोगों को प्रभावित कर रहे हैं. सुनीता कुमारी के प्रचार में उनके पति धीरज कुमार भी जनसंपर्क अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. रेणु देवी के पक्ष में उनके रिश्ते में भसुर सुचित सिंह दिनभर दर्जनों घरों में दस्तक देकर मतदाताओं से समर्थन की अपील कर रहे हैं. मंजू देवी के पति चंद्रमणि प्रसाद भी सक्रिय रूप से प्रचार कार्य में जुटे हैं. हालांकि कुछ अन्य प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिनकी न तो जनसंपर्क में मौजूदगी है और न ही प्रचार में सक्रियता, जिससे मतदाताओं को उनके चुनाव लड़ने तक पर संशय है. 12126 मतदाता करेंगे मतदान खिजरसराय नगर पंचायत के 13 वार्डों के 17 मतदान केंद्रों पर कुल 12,126 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर नये अध्यक्ष का चयन करेंगे. प्रशासनिक स्तर पर चुनावी तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है