शेरघाटी. शेरघाटी शहर के रिंग रोड पर बुधवार की रात बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लहूलुहान युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल की पहचान बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बीवीपेसरा गांव निवासी अशोक मिस्त्री के पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है. युवक शेरघाटी के पलकिया स्थित ननिहाल में आया हुआ था. इसी दौरान रिंग रोड से बाजार जाने के क्रम में बदमाशों ने उस पर चाकू से वार कर दिया. इधर चाकूबाजी की घटना में युवक को चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर युवकों के दो गुटों में झगड़े के बाद धारदार हथियार से वार किया गया है. उन्होंने कहा कि युवक बाइक से रिंग रोड के रास्ते शेरघाटी आ रहा था. इसी दौरान कार से पीछा कर पहले उसे रुकवाया और फिर झगड़ा शुरू हुआ. इसी बीच युवकों के झुंड में किसी ने उस पर हमला कर दिया. इनका विवाद पहले से भी चल रहा है. दोनों पक्षों से मुकदमा बाजी भी पहले हो चुकी है. पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि रिंग रोड पर इन दोनों छिनतई, मारपीट सहित अन्य आपराधिक घटनाएं हाल के दिनों में बढ़ी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है