27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घंटों मशक्कत के बाद पुल में फंसे छह मजदूरों को बचाया गया

खूंटी. अड़की प्रखंड के सोनपुर और डोरेया के बीच करकरी नदी में भारी बारिश के कारण जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो गयी. जिसके कारण नदी में निर्माणाधीन पुल में कार्य कर

खूंटी. अड़की प्रखंड के सोनपुर और डोरेया के बीच करकरी नदी में भारी बारिश के कारण जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो गयी. जिसके कारण नदी में निर्माणाधीन पुल में कार्य कर रहे छह मजदूर बुधवार को फंस गये. जानकारी के अनुसार मजदूर पहले नदी के किनारे टेंट बना कर रह रहे थे, लेकिन कुछ दिन पहले टेंट गिर जाने के कारण और भीषण गर्मी से बचने के लिए वे सभी पुल के नीचे टेंट बना कर अस्थाई रूप से रह रहे थे. रात में अचानक पानी बढ़ने से मजदूर बचने के लिए सीढ़ी लगा कर पुल के कलभर्ट पर चढ़ गये और रात भर वहीं फंसे रहे. रातभर पानी कम नहीं हुआ. जिसके बाद मजदूरों ने इसकी जानकारी ठेकेदार और स्थानीय परिचितों को दी. ठेकेदार ने स्थानीय परिचित और क्षेत्रीय प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क करने के बाद उन लोगों को निकालने की कोशिश की. पानी बहुत ज्यादा होने के कारण उन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी और राहत कार्य शुरू किया गया. एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. मजदूरों में गुमला के कामडारा क्षेत्र के टाटी नया टोला निवासी नामजन बागे, चामा महतो, दाऊद बोर, प्रयागराज के फुलपुर निवासी सूरज चौधरी, पलामू के लेस्लीगंज निवासी भोला राम, रोहित कुमार शामिल थे. मजदूरों ने बताया कि उनका सभी रहने और खाने के जरूरी सामान तथा पुल निर्माण में लगी मशीन नदी के तेज बहाव बह गये. बचाव कार्य में अड़की बीडीओ गणेश महतो, अंचल अधिकारी तृप्ति विजिया कुजूर, एसडीपीओ वरुण रजक, अड़की थाना प्रभारी प्रवीण तिवारी सहित पुलिस बल भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel