अमरपुर.
थाना क्षेत्र के महौता गांव में घरेलू कलह से तंग आकर एक विवाहिता ने जहर खा लिया. जिसके बाद विवाहिता का तबियत बिगड़ने लगा. विवाहिता का तबीयत बिगड़ता देख आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां डॉ दिवाकर सिंह ने महौता गांव निवासी चंदन तांती की पत्नी शोभा देवी (32) का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि घर में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी. जिससे गुस्से में आकर महिला ने घर में रखी फसलों में डालने वाली कीटनाशक दवा खा ली. विवाहिता की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है