Giridih News :गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के मोती मोहल्ला बुढ़ियाखाद के कार्डधारियों की शिकायत के बाद शुक्रवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) गुलाम समदानी ने मो खुर्शीद की जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच शुक्रवार को की. कार्डधारियों ने शिकायत की थी कि पीडीएस दुकानदार पिछले तीन वर्षों से आवंटित स्थान से राशन वितरित नहीं कर, करीब डेढ़ किमी दूर डांड़ीडीह से वितरण कर रहा है. इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीएसओ ने पीडीएस डीलर को तत्काल प्रभाव से पुराने और निर्धारित दुकान से ही राशन वितरण करने का निर्देश दिया. कहा कि अगस्त माह का राशन आवंटित स्थल से ही वितरित किया जाये, अन्यथा लाइसेंस रद्द करने की कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एमओ भुवनेश्वर कुमार, प्रधान लिपिक मुरारी राम, निवर्तमान वार्ड पार्षद शाहबाज अहमद, दानिश कमाल, आफताब आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है