Giridih News : जमुआ थाना थाना क्षेत्र के पथराटांड़ में पूर्व से बने मकान पर दखल दिहानी दिलायी गयी. Giridih News : जमुआ थाना थाना क्षेत्र के पथराटांड़ में पूर्व से बने मकान पर दखल दिहानी दिलायी गयी. मिर्जागंज गांव निवासी मालती देवी पति विनोद साव व गीता देवी पति राजेंद्र साव को शनिवार को सिविल कोर्ट के नाजिर अजीत कुमार ने खोरीमहुआ के अनुमंडल अधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट जमुआ के सीओ व थाना प्रभारी मणिकांत कुमार की मौजूदगी में ढोल बजाकर दिलायी. जमुआ के सीओ एस पांडेय ने कहा कि इस जमीन पर 15 वर्ष पूर्व से स्वामित्व को लेकर गिरिडीह के सिविल कोर्ट में मुकदमा चल रहा था. इसमें एक पक्ष के राजू साव व दूसरे पक्ष की मालती देवी थी. मामले की सुनवाई सब जज कविता अंजलि टोप्पो ने की. कोर्ट के नाजिर ने कोर्ट के पारित आदेश के बाद मालती देवी व गीता देवी को दखल दिहानी दिलायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है