Giridih News : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर-सरिया रोड स्थित जमुनिया मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना में कार में सवार छह लोग घायल हो गये. गावां से छह शिक्षक एक कार से ट्रेनिंग के लिए बगोदर के जिला डाइट संस्थान आ रहे थे. इसी दौरान बगोदर-सरिया रोड पर जमुनिया मोड़ के समीप कार चालक ने अपना असंतुलन खो दिया. इसके कारण कार पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में कार में सवार दीपक कुमार, विनोद कुमार, सूरज कुमार, लक्ष्मण विश्वकर्मा, आलोक कुमार व अलीन कुमार घायल हो गये. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. कार में सवार सभी शिक्षकों को बाहर निकाला गया और इलाज हेतु बगोदर ट्रामा सेंटर भेजा गया. यहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. दीपक कुमार को गंभीर चोट आयी है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. सभी घायल गावां के रहने वाले हैं. बगोदर-सरिया रोड के चौड़ीकरण नहीं होने से आये दिन दुर्घटना होती है. हाल के दिनों में तीन-चार बड़े मालवाहक पेड़ से टकरा चुके हैं. डाइट की प्रभारी प्राचार्य आशीष कुमार दुबे ने बताया कि गावां से शिक्षकों की टोली बगोदर के महिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए आ रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई है. घायल शिक्षकों में एक की हालत गंभीर है. नाजुक बताई जा रही है. संवाददाता कुमार गौरव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है