कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के करारी गांव निवासी 12 वर्षीय किशोर की मौत उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमानिया स्थित गंगा नदी में डूबने से हो गयी. दुर्गावती थाना क्षेत्र के करारी गांव निवासी इंतखाब खान का परिवार जमानिया कस्बा में रहता है. शुक्रवार की शाम उनका 12 वर्षीय पुत्र अनस खान गंगा नदी किनारे खेलने के लिए गया था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में चला गया, जिससे वह नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गयी. इधर, किशोर के मौत की खबर जैसे ही करारी गांव में पहुंची गांव में मातम पसर गया, वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है