23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरु पूर्णिमा पर विधायक ने लबोखरनाथ धाम में किया रुद्राभिषेक

पंजवारा.

गुरु पूर्णिमा पर बाराहाट प्रखंड स्थित प्रसिद्ध लबोखरनाथ शिव मंदिर में गुरुवार को रुद्राभिषेक और पूजन कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया. यह आयोजन बिहार सरकार के पूर्व

पंजवारा.

गुरु पूर्णिमा पर बाराहाट प्रखंड स्थित प्रसिद्ध लबोखरनाथ शिव मंदिर में गुरुवार को रुद्राभिषेक और पूजन कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया. यह आयोजन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व बांका विधायक रामनारायण मंडल और उनके परिवार के सौजन्य से संपन्न हुआ. पूर्व मंत्री ने पूरे विधि-विधान से भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की. पूजा के पश्चात मंदिर के मुख्य पुजारी, आचार्य सहित दर्जनों पुजारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. रामनारायण मंडल ने कहा कि भारत की सनातन परंपरा में गुरु-शिष्य परंपरा अत्यंत महत्वपूर्ण रही है. यह संस्कृति ही हमारे समाज का मूल आधार है. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का व्यापक रूप से जागरण हो रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुपूर्णिमा का पर्व आत्मिक शुद्धि और आस्था का पर्व है. इस मौके पर समाज में धर्म और संस्कारों को लेकर जागरूकता फैलाना आवश्यक है. मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिनमें भाजपा जिला महामंत्री सुभाष साह, विश्वनाथ सिंह, उज्ज्वल सिन्हा, अभिनाश सिंह, अनुज मिश्रा, त्रिलोकी पंडित, बमशंकर साह, आशीष सिंह, उदय शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel