राजापाकर. राजापाकर थाना क्षेत्र के राजापाकर से भाथादासी गांव जाने वाली सड़क पर सैदपुर मोड़ से लगभग 300 मीटर की दूरी पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने गुरुवार की रात एक कपड़ा व्यवसायी से 40 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और पर्स लूट लिया. लूट के बाद अपराधी सैदपुर की ओर भाग निकले. अपराधियों के भागने के बाद कपड़ा व्यवसायी भाथादासी निवासी ग्रामीणों के साथ राजापाकर थाना पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी.इस मामले में पुलिस को दिए गए आवेदन में पीड़ित व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि वह राजापाकर थाना क्षेत्र के भुवनेश्वर चौक पर स्थित अपनी कपड़े की दुकान बेबी वस्त्रालय को बंद कर गुरुवार रात नौ बजे घर के लिए निकले थे. रास्ते में सैदपुर मोड़ से लगभग 300 मीटर आगे बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक ली. तीनों ने अपने चेहरे नकाब से ढके हुए थे. उनमें से एक ने उनकी कनपटी पर कट्टा तान दिया और बैग में रखा बिक्री का 40 हजार रुपये नगद, पॉकेट से मोबाइल फोन एवं पर्स निकाल लिया. बताया जाता है कि इस घटना से एक दिन पहले, बुधवार रात को तेल मिल के संचालक भरत साह के साथ भी राजापाकर-भलुई रोड में दरगाह के पास बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. लगातार दो दिनों में लूट की घटनाओं से राजापाकर के दुकानदारों में डर का माहौल है. थानाध्यक्ष वीणा कुमारी ने बताया कि लूट की घटना को लेकर लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है