राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी वार्ड-5 में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में पति-पत्नी को गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, राघोपुर फतेहपुर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. घायलों की पहचान राघोपुर पश्चिमी निवासी उदय कुमार और उसकी गर्भवती पत्नी टिंकल कुमारी के रूप में हुई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग लाठी-डंडों से पति-पत्नी की पिटाई करते नजर आ रहे हैं, जबकि स्थानीय लोग उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं. घायल उदय कुमार का आरोप है कि उसका पुराना घर परदादा के नाम से खतियानी जमीन पर स्थित है. रामदयाल साह नाम के व्यक्ति ने करीब दो साल पहले फर्जी तरीके से इस जमीन की रजिस्ट्री करा ली और घर खाली करने का दबाव बना रहा है. उदय कुमार ने बताया कि गुरुवार को जब वह और उसकी पत्नी घर में खाना खा रहे थे, तभी रामदयाल साह, सुशीला देवी, विकास कुमार, राहुल कुमार और धर्मवीर कुमार लाठी-डंडों और लोहे की रॉड लेकर उनके घर में घुस आये और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट कर घायल कर दिया. आरोप है कि बीते बुधवार को भी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की थी. इस मामले में घायल ने जुड़ावनपुर थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है