हाजीपुर. राजस्थान में करीब डेढ़ वर्ष पूर्व एक ज्वेलरी शॉप से हुई करोड़ों रुपये के आभूषण लूट मामले में बिहार एसटीएफ व लालगंज थाना की पुलिस ने एक कुख्यात अंतरराज्यीय सोना लुटेरा को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया सोना लुटेरा लालगंज थाना के जलालपुर गांव निवासी रामदास सिंह का पुत्र मनीष कुमार बताया गया है. वह जेल में बंद कुख्यात सोना लुटेरा गिरोह के सरगना सुबोध सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य है. एसटीएफ के अनुसार उस पर हरियाणा, राजस्था एवं बिहार के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं.
23 अगस्त 2023 का है मामला
: जानकारी के अनुसार राजस्थान के राजसमंद जिला के कांकरोली थाना क्षेत्र में 23 अगस्त 2023 को बाइक सवार तीन अपराधियों ने राज्स्थान की एक ज्वेलरी दुकान से दुकानदार, उसके पुत्र और स्टाफ को बंधक बनाकर करीब एक करोड़ रुपये के सोना-चांदी के आभूषण तथा लाॅकर से लाखाें रुपये लूट ली थी. राजस्थान पुलिस ने जब इसकी जांच शुरू की, तो लूट की घटना के तार बिहार और फिर वैशाली से जुड़ा होने की बात सामने आयी. लूट की घटना में बिहार और वैशाली जिला के सोना लुटेरा गेरोह के सदस्यों की बात सामने आने के बाद राजस्थान पुलिस की तीन टीम ने इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी. तीनों टीम ने करीब दो हफ्ते तक इन्हें ट्रैक किया था.लूट के एक महीने के अंदर भी हुई थी गिरफ्तारी :
लूट की घटना के करीब एक महीने के अंदर ही राजस्थान पुलिस ने पटना एसटीफ व वैशाली जिले की स्पेशल टीम की मदद से लूट की घटना में शामिल बिदुपुर के रहने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था. राजस्थान के कांकरोली में ज्वेलरी दुकान से हुई लूट की घटना के करीब डेढ़ साल बाद पुलिस ने इस मामले में शामिल एक अन्य बदमाश लालगंज थाना के जलालपुर निवासी मनीष कुमार को पटना एसटीएफ ने लालगंज थाना की पुलिस के सहयोग से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आइपीएस कुमारी शैलजा ने बताया कि एसटीएफ ने लालगंज पुलिस के सहयोग से एक सोना लुटेरा को गिरफ्तार किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है