जामताड़ा. जामताड़ा महाविद्यालय जामताड़ा की एनएसएस इकाई-2 के तत्वावधान में वन महोत्सव पर कॉलेज परिसर (चाकड़ी) में पौधारोपण सह पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 100 पौधे का वितरण किया गया. इनमें अमरूद, नींबू, गुलमोहर, पपीता, लीची, आम, जामुन, आंवला, अनार, नीम, पीपल आदि शामिल है. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. प्रीति कुमारी ने उपस्थित स्वयंसेवकों, स्वयंसेविकाओं और विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा, “हम अपनी मां के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाएंगे और वनों के संरक्षण में सहयोग करेंगे. वन महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला. बताया कि यह भारत में हर वर्ष जुलाई के पहले सप्ताह में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य पौधारोपण को प्रोत्साहित करना और वनों के महत्व के प्रति जन-जागरुकता बढ़ाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है