सुखराम उरांव के विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह पर फायरिंग का है मामला
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर खाऊ गली में चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू पर फायरिंग के मुख्य साजिशकर्ता आजाद गिरि को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी. बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने कोर्ट में 72 घंटे की रिमांड पर लेने की अर्जी दाखिल की है. हालांकि उक्त अर्जी पर फिलहाल कोर्ट की मंजूरी नहीं मिली है. पुलिस आजाद गिरि के माध्यम से फायरिंग व साजिश में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है.आजाद गिरि ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने पूर्व में बागबेड़ा बजरंग टेकरी निवासी बादल कुमार प्रसाद उर्फ काला, कीताडीह त्रिमूर्ति चौक निवासी पवन कुमार और परसुडीह के गड़ीवान पट्टी (गफ्फार बस्ती) निवासी मो. वाजिद उर्फ हबलु को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजी थी. गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में बतौर साजिशकर्ता आजाद गिरि का नाम पुलिस को बताया था. इधर, टीएमएच में घायल समरेश सिंह का इलाज चल रहा है.
मालूम हो कि गत 10 जुलाई को बिष्टुपुर खाऊ गली में बाइक पर सवार युवकों ने समरेश सिंह को गोली मारी थी. उक्त मामले में घायल समरेश के साथी पप्पू लाल के बयान पर बिष्टुपुर थाना में फूलन गिरि व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. आरोपी फूलन गिरि चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के प्रमुख रहे कमलदेव गिरि का भाई है. कमलदेव गिरि की वर्ष 2022 में बम से मारकर हत्या कर दी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है