23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : जमशेदपुर में पंजाबी यूनिवर्सिटी की स्थापना की हो पहल, लड़ाई छोड़ करें पढ़ाई की बात : सूरज नलवा

विकास कार्यों के लिए निशान सिंह की हुई प्रशंसा, माथा टेकने साकची गुरुद्वारा पहुंचे लक्खा

Jamshedpur News :

बिहार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार सूरज सिंह नलवा ने जमशेदपुर में

विकास कार्यों के लिए निशान सिंह की हुई प्रशंसा, माथा टेकने साकची गुरुद्वारा पहुंचे लक्खा

Jamshedpur News :

बिहार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार सूरज सिंह नलवा ने जमशेदपुर में पंजाबी यूनिवर्सिटी की स्थापना की दिशा में ठोस कदम उठाने की सलाह दी है. रविवार को साकची गुरुद्वारा साहिब में आयोजित एक विशेष बैठक में उन्होंने पांच सदस्यीय समिति के गठन की बात कही, जो इस महत्वाकांक्षी परियोजना को जल्द से जल्द मूर्त रूप देने की दिशा में कार्य शुरू करेगी. कहा कि हमें लड़ाई-चढ़ाई की जगह पढ़ाई की बात करनी चाहिए. शिक्षा ही वह आधार है, जो हमारे समुदाय को नई ऊंचाइयों तक ले जायेगा. उन्होंने जमशेदपुर में पंजाबी यूनिवर्सिटी की स्थापना की पहल को सिख समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया, जो न केवल शिक्षा के प्रसार में योगदान देगा, बल्कि युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित भी करेगा. बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष और तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के उप प्रधान सरदार लखविंदर सिंह लक्खा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल साकची गुरुद्वारा साहिब पहुंचा था. प्रतिनिधिमंडल में नवजीत सिंह, तजिंदर सिंह और परमीत सिंह बग्गा भी शामिल थे. उन्होंने गुरुद्वारे में माथा टेका और दर्शन किये. प्रतिनिधिमंडल ने साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान निशान सिंह और अन्य सदस्यों के साथ मुलाकात की. बैठक में साकची गुरुद्वारा साहिब में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. पटना साहिब से आये

प्रतिनिधियों ने निशान सिंह के नेतृत्व में हो रहे कार्यों की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया.

सूरज सिंह नलवा ने बैठक में जमशेदपुर में सिख समुदाय के बीच हो रहे आंतरिक विवादों को पूरी गंभीरता से सुना और समुदाय में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने की अपील की. सरदार लखविंदर सिंह लक्खा ने कहा, हमें आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट होकर समुदाय के विकास के लिए काम करना चाहिए. बैठक में साकची के प्रधान निशान सिंह कमेटी के अन्य पदाधिकारियों के अलावा सतबीर सिंह सोमू, रवींद्र सिंह रिंकू, रणधीर सिंह, अर्जुन सिंह वालिया और बलदेव सिंह बब्बू ने पटना साहिब से आये प्रतिनिधिमंडल का शॉल भेंटकर भव्य स्वागत और सम्मान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel