Jamshedpur news.
टाटानगर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट का प्लान भले ही अभी शुरु नहीं हो पाया है, लेकिन चार हजार से अधिक घरों को नोटिस देकर उन्हें जगह खाली कर दिये जाने संबंधी अल्टीमेटम से पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है. नये बसावट को मूर्त रूप देने को लेकर वर्षों पूर्व बनी हुई कई कॉलोनियों, मुहल्ले-दुकान हमेशा के लिए जमींदोज हो जायेंगे. मई माह में रेलवे द्वारा इसे लेकर पिछले दिनों माइकिंग कर अल्टीमेटम दिया था कि जून से अभियान शुरू किया जायेगा. रेलवे की चेतावनी के बाद खुद से किसी ने अपना मकान-दुकान वहां से हटाने का कार्य अभी तक शुरू नहीं किया है. रेलवे कॉलोनियों में रहने वालों ने अपने घर बदलने का काम शुरू कर दिया है. कुछ दुकानदारों ने अपनी वैकल्पिक व्यवस्था खोजनी शुरू कर दी है. दुकानदार इस बात का पता लगा रहे हैं कि रेलवे के री-डेवलपमेंट प्लान की अंतिम बाउंड्री कहा पर है, ताकि उसके बाद वे अपनी नयी दुनिया बसाने का काम फिर से शुरू कर सकें.स्टेशन के आस-पास रहनेवाले लोगों ने कई बार रेल अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मिलकर निवेदन किया कि कम से कम घरों-मकान व दुकानों को तोड़ी जाये. बड़े स्तर पर यदि लोगों को हटाया जायेगा, तो इसका असर बड़ी आबादी पर पड़ेगा, काफी लोगों को रोजगार तो जायेगा ही, लोगों को रहने की भी बड़ी समस्या उत्पन्न हो जायेगी.टाटानगर रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट कार्य में पहले चरण में मौजूदा जिस स्थान पर अभी मेन बिल्डिंग है, उसे तोड़ा जायेगा और वॉशिंग लाइन से मेन लाइन-ट्रैक को जोड़ा जायेगा. चक्रधरपुर डिवीजन के रेल डीआरएम तरुण हुरिया दो-तीन दिन पूर्व री-डेवलपमेंट को लेकर इंजीनियरिंग विभाग और लैंड डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों के साथ रेलवे के रेस्ट हाउस में बैठक कर कार्य योजना तैयार की. टाटानगर रेलवे स्टेशन के आसपास रेल भूमि के स्थल अध्ययन और स्टेशन विस्तार के मास्टर प्लान को जमीन पर उतारने को लेकर सभी के साथ राय-विचार किया था. साथ ही उन्होंने लोको कॉलोनी का भी निरीक्षण किया था. लोको कॉलोनी में 100 से अधिक क्वार्टरों को तोड़ो जायेगा. इसमें ट्रेनिंग सेंटर भी शामिल हैं. बागबेड़ा थाना अंतर्गत तालाब पर बने संजय नगर को तोड़ने को लेकर रेलवे ने पहले ही नोटिस दी है. महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने पिछले दिनों अपने दौरे के क्रम में भी इस मामले में विशेष निर्देश दिये हैं.
रेलवे ने इन कॉलोनियों को जारी की है नोटिस
बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी, रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी, लोको कॉलोनी, इंजीनियरिंग कॉलोनी, संजय नगर, स्टेशन टीओपी के आसपास का क्षेत्र, गुदड़ी बाजार एरिया, जुगसलाई स्टेशन रोड व गोलपहाड़ी के कई मकान.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है