Jamshedpur News :
टेल्को थाना क्षेत्र के रोड नंबर-23, क्वार्टर नंबर के/2-59 निवासी बिजय कुमार शर्मा की बेटी श्वेता शर्मा ने अपने भाइयों ओम प्रकाश शर्मा और वेद प्रकाश शर्मा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. श्वेता ने बताया कि उसकी मां का 28 मई को निधन हो गया, जिसके बाद वह पिता की देखभाल के लिए मायके में रह रही थी. वहीं उसके दो भाई, ओम प्रकाश शर्मा एवं वेद प्रकाश शर्मा पिता से अलग क्रमशः घोड़ाबांधा राधिका टावर एवं विजया गार्डन में रहते हैं. उसने आरोप लगाया कि 5 जून की रात करीब 8:30 बजे दोनों भाई अपने चाचा को साथ लेकर पिता से मिलने आये. बातचीत के दौरान जब उसने चाचा की एक बात का विरोध किया, तो दोनों भाइयों ने पहले गाली-गलौज की और फिर उसके साथ मारपीट की. श्वेता के मुताबिक, मारपीट में उसे पेट, सीने और मुंह में गंभीर चोटें आयीं. उसने अपना इलाज कराया और टेल्को थाना में शिकायत की. टेल्को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है. महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गयी है, आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है