अररिया. नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर वार्ड संख्या 07 में अज्ञात चोरों ने जदयू महिला विंग की जिला उपाध्यक्ष सह जदयू नेत्री अनीता देवी के बंद घर से लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी मामले में पीड़िता ने नगर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. अनीता देवी ने अपने आवेदन में बताया कि वह गत 02 महीने से आंखों के इलाज के लिए लुधियाना गयी हुई थीं. इस दौरान उनके घर की देखरेख उनकी मां व भतीजा करते थे. घटना 28 जून की रात करीब 12 बजे के बाद की है. जब अज्ञात चोरों ने घर की बाउंड्री वॉल फांदकर घर का ताला तोड़ दिया व घर में रखे लाखों के कीमती सामानों की चोरी कर ली. चोरी गये सामान में इनवर्टर, एलसीडी, पंखा, जमीन के कागजात, करीब 03 भर सोने, 35 भर चांदी के जेवर, कपड़े, साइकिल सहित अन्य सामान शामिल हैं. अनीता देवी को इस घटना की जानकारी पड़ोसी रंजू झा ने मोबाइल के जरिये दी है. सूचना मिलते ही वह लुधियाना से घर के लिए रवाना हुई. घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे, गोदरेज व अन्य जगह का ताला टूटा हुआ था. उक्त सभी सामान गायब था. चोरी घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी. जिसमें मौके पर पहुंचकर नगर थाना पुलिस ने चोरी घटना की जानकारी ली. इधर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि चोरी मामले में गृह मालिक द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच शुरू कर दी गयी है. इस चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. अनीता देवी ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने व चोरी गये सामान की बरामदगी की मांग की है. ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी शिवपुरी, ओम नगर में दर्जनों चोरी की घटना घटित हो चुकी है. वहीं जदयू नेता के बंद घर में भी रमजान त्योहार के दौरान लाखों रुपये चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया था. लेकिन पुलिस पकड़ से अबतक बाहर चल रहे हैं.8
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है