27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिसके कोयले से देश रोशन, वह खुद बिजली को मोहताज

बड़कागांव. बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड में दो माह से बिजली की आंख मिचौनी जारी है. बिजली कब आती है कब चली जाती है इसका कोई ठौर ठिकाना नहीं रहता है.

बड़कागांव. बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड में दो माह से बिजली की आंख मिचौनी जारी है. बिजली कब आती है कब चली जाती है इसका कोई ठौर ठिकाना नहीं रहता है. बिजली की आंख मिचौनी के कारण लोग इनवर्टर भी चार्ज नहीं कर पा रहे हैं. इस कारण लोगों को अंधेरे में भी बिताना पड़ रहा है. तीन जून को 12 घंटे तक बिजली नहीं थी. चार जून को भी बिजली आधे एक घंटा के लिए आती थी. इसके बाद कई घंटे तक बिजली गायब रही. इस संबंध में संजय स्वीट्स के दीपक गुप्ता का कहना है कि बड़कागांव प्रखंड में 24 घंटे की जगह आधे या एक घंटे ही बिजली मिल पाती है. बड़कागांव के अमरदीप श्रीवास्तव, पिंटू गुप्ता का कहना है कि बड़कागांव में 480 रुपये सभी उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूला जाता है. लेकिन शहर की तरह बिजली नहीं मिलती. विद्यार्थी वर्ग स्नातक परीक्षा एवं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में बिजली नहीं रहने से परेशानी होती है. केरोसिन तेल की किल्लत है. कुटीर उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक दुकान, सिंचाई, विभिन्न घरों में फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी, कंप्यूटर, इनवर्टर व मोबाइल की दुकानों सहित विद्यार्थियों का पठन-पाठन प्रभावित है.

करोड़ों रुपये का कोयला हर दिन होता है निर्यात

भारत के महारत्न कंपनी एनटीपीसी द्वारा बिजली उत्पादन के लिए बड़कागांव से हर दिन करोड़ों रुपये का कोयला निर्यात किया जाता है. बड़कागांव के कोयले से देश के अधिकांश शहर जगमगा रहे हैं. बड़कागांव मध्य पंचायत के मुखिया मोहम्मद तकरीम उल्लाह खान, सांसद मीडिया प्रतिनिधि उमेश दांगी, खेमलाल महतो व सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता का कहना है कि बड़कागांव में बड़ा-बड़ा कोल खदान है. यहां के कोयले से बिजली उत्पादन होता है, लेकिन हम लोगों को बिजली नियमित नहीं मिलती. कंपनी ने निशुल्क बिजली देने का वादा किया था, लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ. बिजली की समस्या को दूर करने के लिए बड़कागांव प्रखंड में दो विद्युत स्टेशन स्थापित किये गये है. ग्रामीणों ने विद्युत सब स्टेशन के लिए जमीन भी दान में दी. यहां हरली व केरीगढ़ा में विद्युत सब स्टेशन हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel