24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनसुराज की बैठक में लिया गया बिहार बदलाव का संकल्प

बड़हिया.

नगर स्थित श्री जगदंबा हिंदी पुस्तकालय में सोमवार को जनसुराज की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता खुशबू कुमारी ने की. जबकि मंच का उद्घाटन पार्टी के जिलाध्यक्ष रासपति पांडेय,

बड़हिया.

नगर स्थित श्री जगदंबा हिंदी पुस्तकालय में सोमवार को जनसुराज की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता खुशबू कुमारी ने की. जबकि मंच का उद्घाटन पार्टी के जिलाध्यक्ष रासपति पांडेय, महिला मंच जिलाध्यक्ष पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष लाल सिंह, महिला मंच की जिला सचिव पूजा कुमारी, जिला प्रभारी प्रकाश सिंहा एवं डॉ. धीरेंद्र समेत अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह ने किया. जिलाध्यक्ष रासपति पांडेय ने कहा कि एक ओर लालू राज में जंगलराज था, तो दूसरी ओर वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, जिससे बिहार एक बार फिर बीमारू राज्य बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि इसी व्यवस्था को बदलने के उद्देश्य से उन्होंने अन्य दलों को छोड़कर जन सुराज पार्टी का दामन थामा है. उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि बिहार के नौजवानों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिले, महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सस्ता ऋण उपलब्ध हो, राज्य से पलायन रुके, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और सभी रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि बिहार में बदलाव लाने के लिए इस बार जन सुराज को समर्थन देकर नयी सरकार के निर्माण में योगदान दें. बैठक में जिला प्रभारी प्रकाश सिन्हा, पुष्पा देवी, सुरेश प्रसाद, डॉ धीरेंद्र प्रसाद, लाल सिंह एवं अभिमन्यु कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर सर्वसम्मति से 15 सदस्यीय समिति का गठन किया गया. जिसमें अभिमन्यु कुमार, मिथिलेश कुमार, रौशन सिंह, कन्हैया कुमार, खुशबू कुमारी, दीपक कुमार, मनोज कुमार, अरविंद, अंजनी कुमार, संजय कुमार, रेशमा, गायत्री देवी और मंजू देवी को शामिल किया गया. समिति में अभिमन्यु कुमार को विशेष दायित्व सौंपा गया. बैठक के अंत में पार्टी के सभी पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel