23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : बालिका प्लस-टू स्कूल की मुख्य सड़क कीचड़ में तब्दील, नाले के रास्ते विद्यालय जा रहीं छात्राएं

रामगढ़. नगर पंचायत के वार्ड सात में 61 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क कई माह बाद भी कीचड़ में तब्दील है. मुख्य सड़क पर कीचड़ होने के

रामगढ़. नगर पंचायत के वार्ड सात में 61 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क कई माह बाद भी कीचड़ में तब्दील है. मुख्य सड़क पर कीचड़ होने के कारण पीएम श्री आदर्श बालिका प्लस-टू व कन्या मध्य विद्यालय के 2650 छात्र-छात्राएं सड़क किनारे बने नाले के बीच रास्ते से विद्यालय जाने को मजबूर हैं. विद्यालय के सामने मुख्य सड़क पर पसरे कीचड़ के बीच गिरकर छात्राओं के कपड़े गंदे हो रहे हैं, जिन्हें कोई देखने वाला नहीं है. वहीं, सड़क पर कीचड़ होने के कारण वार्डवासियों के चारपहिया वाहन घरों में काफी दिनों से बंद है. जबकि, देवहलिया बाजार जाने वाले चार चक्का वाहन चालकों को भी इस बाइपास सड़क के बजाय मुख्य सड़क से दुर्गा चौक के जाम लगने वाले रास्ते से अपने गंतव्य स्थान के लिए सफर तय करने पड़ रहे हैं. इस ज्वलंत समस्या को लेकर बरसात से पहले ही प्रभात खबर अखबार में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, तब नगर पंचायत के इओ राहुल कुमार द्वारा दिये गये एक माह के अंदर सड़क निर्माण कार्य पूरा करने के दावे भी फेल हो चुके हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पहल करते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

समय पर निर्माण कार्य नहीं हुआ पूरा

मालूम हो नगर पंचायत के योजना संख्या 01/2024 के तहत वार्ड सात में मोहनिया रामगढ़ पथ से आदर्श बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय माध्यमिक विद्यालय होते हुए चेहरिया पथ तक प्राक्कलित राशि 82 लाख 11 हजार 678 रुपये, जबकि इकरारनामा राशि 61 लाख 34 हजार 123 लाख रुपये की लागत से सड़क व नाले का निर्माण कराया जाना है. जहां निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील है. पिछले कई माह से अधर में लटके सड़क निर्माण को लेकर बीते तीन जून को उक्त ज्वलंत समस्या को लेकर प्रभात खबर अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. इस दौरान इओ ने एक माह में निर्माण कार्य को पूरा करने की बात कही थी. लेकिन, काम धरातल पर पूरी तरह फेल रहा, ऐसे में ग्रामीण परेशान हैं.

# क्या कहती हैं शिक्षिका

वार्ड सात की सड़क कीचड़ से भर चुकी है. इस कारण विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राओं को कठिनाई होती है. उन्हें सड़क के बजाय नाले का सहारा लेना पड़ता है. शिक्षक गाड़ी से आते हैं, पर गाड़ी दूसरी जगह लगानी पड़ रही हैं. जो शिक्षक दिव्यांग हैं, वह विद्यालय कैसे पहुंचते होंगे. बच्चियों को स्कूल आने के दौरान कीचड़ में गिर कर उनके ड्रेस खराब हो जा रहे हैं. छुट्टी के समय भीड़ ज्यादा होने से बहुत सारी छात्राएं कीचड़ में गिर जाती हैं. जनप्रतिनिधि व नगर पंचायत के पदाधिकारी समस्या से जल्द निजात दिलाएं, ताकि हम शिक्षक शिक्षा के जिस कार्य से विद्यालय आते हैं वह पूर्ण हो सके.

रिंकी शर्मा, शिक्षिका, पीएम श्री आदर्श बालिका प्लस-टू

क्या कहते है प्रधानाध्यापक

सड़क-नाला निर्माण के दौरान पिछले कई माह से मलबे व कीचड़ में तब्दील है. इससे विद्यालय पहुंचने वाली छात्राओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. नगर पंचायत के पदाधिकारी इस पर संज्ञान लेते हुए निर्माण कार्य पूर्ण कराएं. इससे छात्राओं व शिक्षकों को राहत मिल सके.

अनिल सिंह, प्रधानाध्यापक, पीएम श्री विद्यालय

क्या कहते हैं ग्रामीण

कीचड़युक्त नाले के सहारे किसी तरह हमलोग घर से बाजार पहुंच रहे हैं. जीतने जनप्रतिनिधि है, केवल वोट के समय हमलोगों को याद करते हैं. किंतु इस ज्वलंत समस्या को लेकर सभी मूकदर्शक बने हुए हैं. पिछले तीन माह से निर्माण के दौरान हमवार्ड वासियों ने कभी भी संवेदक के दर्शन भी नहीं किया, ताकि उनको अपनी पीड़ा बता सकें. सड़क कब बनेगी, कोई बताने वाला नहीं है.

वकील लक्ष्मी कांत मूर्ति, वार्ड सात

क्या कहते है युवा व्यवसायी

पिछले तीन माह से निर्माणाधीन सड़क व नाले की रफ्तार धीमी है. ग्रामीण परेशान है. देवहलिया सड़क से सटे निर्माणाधीन नाले से सटे सड़क पर मिट्टी नहीं फेंके जाने के कारण छात्राएं व खेलने वाले घरों के बच्चे गिरकर घायल हो रहे है. बरसात से पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो जा रही है. बाइक से गुजरना भी मुश्किल हो गया है. निर्माण कार्य कब पूरा होगा, यह कोई बताने को तैयार नहीं है.

मोनू गुप्ता, युवा व्यवसायी, वार्ड सात

क्या कहते हैं इओ

संवेदक से बात हुई है. दो दिनों में सड़क निर्माण में काम लगाने को बोला गया है. निर्माण कार्य में लेट लतीफी को लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया है. सही जवाब नहीं मिलने पर उनके ऊपर जुर्माना लगाया जायेगा.

राहुल कुमार, इओB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel