26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : गांजा व हेरोइन के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

भभुआ सदर. जिले की पुलिस शराब बेचने व पीनेवालों के अलावे अब गुमटी और दुकानों में मादक पदार्थ रखकर बेचने वाले तस्करों व धंधेबाजों के खिलाफ सख्त नजर आ रही

भभुआ सदर. जिले की पुलिस शराब बेचने व पीनेवालों के अलावे अब गुमटी और दुकानों में मादक पदार्थ रखकर बेचने वाले तस्करों व धंधेबाजों के खिलाफ सख्त नजर आ रही है. एसपी हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर प्रत्येक दिन अभियान चलाकर भभुआ, मोहनिया व रामगढ़ आदि थाना क्षेत्रों से गांजा व हेरोइन बेचने वाले धंधेबाजों को पकड़ा जा रहा है़ अभियान के तहत एसडीपीओ शिवशंकर कुमार के नेतृत्व में भभुआ थाने की पुलिस ने शहर के दुर्गा टॉकीज और सुरक्षित क्षेत्र स्टेडियम गेट के समीप गुमटी से गांजा बेच रहे दो धंधेबाज दतियांव गांव निवासी चंचल कुमार को 53.750 ग्राम व पलका गांव निवासी पप्पू उर्फ संदीप केशरी को 26.420 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है़ वहीं, मोहनिया थाने की पुलिस ने शहर के स्टूवरगंज वार्ड सात से कलूट खान को 47.50 ग्राम हेरोइन स्मैक के साथ पकड़ा है. इसके अलावा रामगढ़ थाने की पुलिस ने बंदीपुर गांव से 380 ग्राम गांजे के साथ महेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है. जबकि, भगवानपुर थाने की पुलिस ने भगवानपुर बाजार स्थित पान की गुमटी से 270 ग्राम गांजे के साथ रिंटू प्रसाद गुप्ता को पकड़ा है. पुलिस की छापेमारी से धंधेबाजों व तस्करों में हड़कंप मच गया है. इधर, शहर के सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश मिश्रा व रवि अग्रवाल आदि का कहना है कि पुलिस का यह काम सराहनीय है़ लेकिन इसके अलावा पुलिस नशे की वस्तुओं की शहर में हो रही तस्करी के मुख्य श्रोत का भी पता लगाये़ ताकि बड़ी मछलियों पर भी कानूनी शिकंजा कसा जा सके. क्योंकि, नशा माफिया पर शिकंजा कसेगा, तभी भावी पीढ़ी भी पथभ्रष्ट होने से बच सकेगी. = जगह-जगह गुमटी व पान की दुकानों पर बिक रहा नशे का सामान सुप्रीम कोर्ट व राज्य सरकार से पान मसाला, गुटखा व अन्य तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद जिले में गुमटी और पान की दुकानों पर इनकी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. गांजा जैसे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री भी बढ़ती जा रही है. नशे के कारोबार ने खासतौर से किशोरों व युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. स्थानीय बाजारों व दुकानों में बिना किसी डर के गुटखा, पान मसाला व गांजे बेचे जा रहे हैं. इससे स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र सहित युवा वर्ग इनका शिकार बन रहे हैं. अभिभावक बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. 50 रुपये से लेकर 120 रुपये तक में गांजे की पुड़िया उपलब्ध है. इसके बाद हेरोइन का नंबर आता है. हेरोइन की एक पुड़िया 200 से 300 रुपये में मिल रही है. = युवाओं को नशे का आदि बनाने वालों के खिलाफ आगे आने की जरूरत शहर में चल रहे जिले में चल रहे नशा भगाओ अभियान के संबंध में कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ल का कहना था कि थोड़े से पैसे के लिए दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को सजा दिलाने का जितना दायित्व पुलिस का है, उतना ही आम लोगों का भी है. इसलिए इस कार्य में लोगों को भी शासन-प्रशासन का सहयोग करना होगा. क्योंकि, नशा सामाजिक बुराई है़ और इसके खिलाफ सभी को आगे आना होगा. जिले के लोगों को भी किसी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस अफसरों या हेल्पलाइन नंबरों पर देना चाहिए, वैसे लोगों की पहचान भी गुप्त रखी जायेगी. बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में इस प्रकार के नशे के कार्य में लिप्त या उसे बनाने में सहयोगियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel