फरक्का. थाना क्षेत्र के रघुनाथगंज बस स्टैंड के समीप 12वीं मुख्य सड़क पर खड़े ट्रैक को एक गैस टैंकर गाड़ी ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. इससे गैस टैंकर चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद काफी देर मार्ग में आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. इधर, घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस बल पहुंचे. भीड़ को समझा बुझाकर आवागमन सुचारू कराया. मृतक चालक का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर अस्पताल भेजा. हालांकि मृतक चालक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कस्टडी में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है