गोविंदपुर. मशाल का तीन दिवसीय कार्यक्रम गोविंदपुर में संपन्न हो गया. तैलिक वैश्य 2 उच्च विद्यालय, गोविंदपुर में विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार भारती ने बताया कि खेल शिक्षिका अंजली पाल व कंप्यूटर शिक्षक पप्पू कुमार के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ. प्रतिभा खोज खेल मशाल- 2024 के अंतर्गत होने वाले खेलों में एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकिलिंग, वॉलीबॉल, ऊंची कूद, लंबी कूद में नौ से लेकर 11 वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. वहीं, 28 अप्रैल को खेल में सफल कुल 32 प्रतिभागियों के बीच विद्यालय परिसर में पारितोषिक वितरण किया गया. इसमें प्रशस्ति पत्र, मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. अंडर-14 टीम कबड्डी खेल के विजेता टीम कप्तान कृष कुमार, फुटबॉल में टीम विजेता के कप्तान प्रिंस कुमार, एथलेटिक्स अंडर-14 गेम के क्रिकेट बॉल थ्रो में प्रथम स्थान अंकित कुमार, 600 मीटर बालक दौड़ में प्रथम स्थान लवकुश कुमार, द्वितीय स्थान बिट्टू कुमार, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सुप्रिया कुमारी, लंबी कूद में प्रथम स्थान चंदन कुमार, द्वितीय स्थान गौतम कुमार प्राप्त किया. वहीं, 60 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान नवदीप कुमार व द्वितीय स्थान अमन कुमार, साइकिल दौड़ में प्रथम स्थान सुमित कुमार, द्वितीय स्थान अमित कुमार ने प्राप्त किया. वहीं, अंडर-16 में एथलेटिक्स खेल में बालक वर्ग में 100 मीटर के दौड़ में प्रथम स्थान अनूप कुमार वद 800 मीटर दौड़ में विक्रम कुमार ने प्रथम स्थान ग्रहण किया. वहीं, बालिका वर्ग में 100 मीटर के दौड़ में राधिका कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की. अंडर-16 फुटबॉल टीम विजेता के टीम कप्तान दयानंद कुमार इन सभी 32 सफल खिलाड़ियों का हौसला अफजाई के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार भारती के द्वारा प्रशस्ति पत्र मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपस्थित अभिभावकों व ग्रामीणों ने इस तरह के आयोजन की खूब प्रशंसा की. इसे छात्र-छात्राओं के विकास में अत्यंत आवश्यक बताया और यह भी बताया कि विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ इस तरह के आयोजन छात्रों के लिए होते रहना चाहिए. इससे मानसिक ही नहीं शारीरिक विकास भी होता है. इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार भारती, शिक्षक उपेंद्र कुमार, अंजलि पाल, पप्पू कुमार, राजकुमार पासवान, नवीन कुमार, पीयूष कुमार, इसरार आलम, संध्या कुमारी, तलत परवीन, बलराम राय, शायरीन मोहसिन, मोहम्मद कामरान, अनिल कुमार, खुशबू कुमारी, सतीश कुमार, अरविंद कुमार, विश्वकर्मा कुमार, सुधीर कुमार, रवि कुमार आदि कई शिक्षक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है