रामगढ़
चौक
. प्रखंड के ई-किसान भवन में स्थित सभा कक्ष में शारदीय खरीफ महा अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजीव कुमार राय व सुभाष कुमार, कृषि समन्वयक जितेंद्र मिश्रा व चंद्रभूषण कुमार सहित किसान सलाहकार एवं उपस्थित किसानों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी किसानों को खरीफ मौसम में विभाग से संचालित मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, राज्य योजना अंतर्गत बीज वितरण कार्यक्रम, हाइब्रिड धान आदि जैसे बीजों की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजीव कुमार राय द्वारा किसानों को मोटे अनाज की खेती जैसे कौनी, चीना, मंडुआ, सांवा एवं कुटकी आदि के फसलों के खेती की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी तथा उनके स्वास्थ्य और औषधि गुण की भी जानकारी दी गयी. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सह प्रखंड उद्यान पदाधिकारी लखीसराय सुभाष कुमार के द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से इस वर्ष नयी योजना के रूप में संचालित प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी तथा इसके लाभ एवं विभिन्न आयामों के बारे में भी बताया गया. उनके द्वारा उद्यान विभाग के द्वारा संचालित सभी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया. कृषि समन्वयक जितेंद्र मिश्रा के द्वारा कृषकों को ढैंचा का बीज लगाने तथा मिट्टी जांच करने के उपरांत ही अपने खेतों में रासायनिक खाद का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में किसान दिनेश कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह, रघुवीर महतो, रमेश सिंह, अनुज सिंह सहित विभिन्न पंचायत से सैकड़ों किसानों के अलावा किसान सलाहकार अजय कुमार, संजय कुमार, अशोक कुमार, मदन पासवान आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है