रामगढ़ चौक. थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की दोपहर को सिसमा गांव निवासी स्व. द्वारिका यादव के पुत्र मनोज यादव 45 वर्षीय घर के पीछे बिजली का कार्य कर रहे थे. इसी को दौरान बिजली करंट की चपेट में आने से मूर्छित हो गये. स्थानीय ग्रामीण की सहयोग से मनोज यादव को शेखपुरा जिले के निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक का शेखपुरा जिले में ही पोस्टमार्टम कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है