सूर्यगढ़ा. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुज्ञप्ति प्राप्त शास्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. सूर्यगढ़ा थाना में 25 जून से शस्त्रों के सत्यापन का काम चल रहा है. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सोमवार 30 जून की अपराह्न 12:15 बजे तक कुल नौ शस्त्रों का सत्यापन किया गया है. क्षेत्र के सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों को जल्द से जल्द अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराने की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है