24 घंटे के भीतर पुलिस ने चारों आरोपितों को किया गिरफ्तार
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयजिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित एक मुहल्ले में बदमाशों ने एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब दुष्कर्म की पीड़िता ने नगर थाना पहुंच आपबीती बताते हुए लिखित शिकायत दर्ज करायी. पीड़िता की शिकायत पत्र मिलते ही नगर थाना पुलिस के हाथ-पांव-फूल गये. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस वरीय पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गयी है. नगर थाने की महिला पुलिस पदाधिकारी पीड़िता को लेकर चिकित्सीय जांच करवाने सदर अस्पताल पहुंची. वहां चिकित्सकों ने पीड़िता की जांच की. इसके दुष्कर्म किये जाने की पुष्टि की गयी.गोंदापुर टीओपी की सतर्कता से आरोपित गिरफ्तार
दुष्कर्म की शिकार युवती किसी तरह बदमाशों के चंगुल से निकल कर गोंदापुर टीओपी पहुंची. जहां मौजूद पुलिसकर्मियों को पीड़िता ने आपबीती बताते हुए कहा कि बदमाशों द्वारा उसका मोबाइल छीन लिया गया है. इसके बाद टीओपी प्रभारी ने वरीय पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए छीने गये मोबाइल लोकेशन के आधार पर एक आरोपित को धर दबोचा. इसके बाद घटना में शामिल अन्य तीन बदमाशों को भी विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया.इ-रिक्शा पर बैठाकर सुनसान घर में ले गया
लखनऊ से इलाज कराने के बाद नवादा पहुंची युवती रोह प्रखंड की है. सद्भावना चौक पर बदमाशों ने झांसा देकर टोटो में बैठा भदौनी मुहल्ला स्थित पानी टंकी के समीप एक सुनसान खाली पड़े मकान में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता की शिकायत पर एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर गठित एसआइटी ने सदर एसडीपीओ हुलास कुमार के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई और नगर थाने की पुलिस के साथ विभिन्न जगहों पर सघन छापेमारी कर घटना में शामिल नगर थाना क्षेत्र स्थित रसूल नगर निवासी असलम मंसूरी के बेटे मुमताज मंसूरी, सुलेमान नगर निवासी मो रसूल के बेटे मो समीर और गोंदापुर निवासी मो टेन के बेटे मो अरमान और इल्यासटेन के बेटे मो साबिर को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.क्या कहते हैं अधिकारी
सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि मंगलवार को लखनऊ से इलाज करा कर नवादा पहुंची एक युवती के साथ चार बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है