27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूटी गयी बाइक के साथ दो गिरफ्तार

नवादा कार्यालय. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित शादीपुर में हुए लूटकांड में नवादा पुलिस के बड़ी सफलता मिली है. जहां शादीपुर में लूटी गयी बाइक और मोबाइल पुलिस ने बरामद कर

नवादा कार्यालय. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित शादीपुर में हुए लूटकांड में नवादा पुलिस के बड़ी सफलता मिली है. जहां शादीपुर में लूटी गयी बाइक और मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही दो लुटेरों को भी दबोचने में कामयाब रही. सदर एसडीपीओ-2 ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 27 जून को शादीपुर बाइक लूटकांड के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर एक विशेष टीम गठन किया गया. जिसमें मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार और जिला असूचना इकाई को शामिल किया गया था. अनुसंधान के दौरान तकनीकी इनपुट के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 275/25 में लूटी गयी होंडा शाइन बाइक और मोबाइल को वारसलीगंज थाना क्षेत्र स्थित बहेड़ा गांव में डीआइयु के सहयोग से छापेमारी कर बरामद कर ली गयी है. साथ ही एक नाबालिग सहित दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बहेड़ा निवासी बिपिन ऊर्फ छोटू के रूप में की गयी है. एसडीपीओ सुनील कुमार ने बताया कि तीसरे अभियुक्त की भी पहचान कर ली गयी है. जिसकी धड़ पकड़ को लेकर गतिविधि तेज कर दी गयी है.

27 जून की शाम करीब आठ बजे नवादा शहर से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित गुरम्हा गांव से लौटते हुए कांग्रेस के नवादा प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार के पुत्र सोनू कुमार को बाइक में धक्का देकर तीन बदमाशों ने पहले सड़क पर गिरा दिया. फिर जख्मी सोनू कुमार के पैकेट में रहे 800 रुपये, मोबाइल व बाइक भी छीन कर भाग गये. इसके बाद प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार ने अपने पुत्र के साथ नगर थाना पहुंच कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कांड संख्या 275/25 दर्ज करवाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel