मुजफ्फरपुर.
जंक्शन पर रविवार देर शाम हुई मालगाड़ी डिरेलमेंट की घटना को लेकर जांच का सिलसिला तेज हो गया है. डिरेल हुए दोनों वैगन व पहियों की विस्तृत जांच देर रात पूरी कर ली गयी. चौंकाने वाली बात सामने आई है कि वैगन और पहिए दोनों सही मिले हैं. इस जांच रिपोर्ट को उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए, शुक्रवार को सारण में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम समाप्त होने के तुरंत बाद, अगले दिन से सभी चिह्नित रेल कर्मियों से पूछताछ शुरू की जायेगी. हालांकि, यह अभी तय नहीं हो पाया है कि सोनपुर के सीनियर डीएसओ (डिविजनल सेफ्टी ऑफिसर) मुजफ्फरपुर जाकर पूछताछ करेंगे या संबंधित कर्मियों को सोनपुर बुलाकर बयान दर्ज किए जाएंगे. रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस घटना में मानवीय चूक की संभावना को देखते हुए रेलवे प्रशासन सख्त कार्रवाई के मूड में है. फाइनल पूछताछ के बाद ही यह निर्णय लिया जाएगा कि किन-किन रेल कर्मियों को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है