मधुबनी.
जिले के टॉप टेन में शामिल इनामी अपराधी नकुल यादव उर्फ आशुतोष यादव को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने जिला पुलिस के साथ मिलकर दरभंगा जिले के बेंता थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. गिरफ्तार अभियुक्त मधेपुर थाना क्षेत्र के विरपुर का रहने वाला है. वह मधेपुर थाना कांड संख्या 8 / 24 का नामजद अभियुक्त है. इसके अलावा उसपर जिले के कई थानों में हत्या, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार नकुल पर सरकार ने 25 हजार रुपये इनाम घोषित कर रखा था.घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे अभियुक्त
जानकारी के अनुसार, इनामी अभियुक्त नकुल यादव उर्फ आशुतोष यादव कि गिरफ्तारी मधेपुर थाने में 14 जनवरी 2024 को दर्ज कांड संख्या 8/ 24 में हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सुंदर विराजित गांव में घटना को अंजाम देने के लिए चार – पांच अपराधी साजिश रच रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने छापामारी की, इस दौरान पुलिस को दो अपराधी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी थी. वहीं, गिरफ्तार अपराधी नकुल यादव व अन्य फरार हो गये थे. जिले की पुलिस को उसकी गिरफ्तारी के लिए बहुत दिनों से तलाश थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है