मधुबनी/झंझारपुर. मुख्यमंत्री ने कहा कि दो दिन पहले जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी घटना में कई निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या आतंकवादियों द्वारा की गई है. आतंकवादी द्वारा किए गए इस घटना की घोर निंदा करते हैं. उन्होने कहा कि आतंकबादियों के खिलाफ हर कार्रवाई में पूरे बिहार सहित देश भर के लोग पीएम के साथ हैं. भरोसा है कि आंतकबादियों के खिलाफ समय से सही कार्रवाई और ठोस कार्रवाई होगी. नीतीश कुमार गुरुवार को झंझारपुर में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी जिला आये हैं. प्रधानमंत्री बिजली, गैस, रेलवे, खेल सहित कई योजनाओं का शुभारंभ यहां से किया है. प्रधानमंत्री द्वारा पीएम आवास योजना के तहत 10 लाख लोगों को आवास योजना की पहली किस्त की राशि रिलीज किया गया. बिहार में दो दशक में हुए काम की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले के पंचायत का बुरा हाल था. 2005 से पहले पंचायत में कोई कार्य नहीं होता था. पर 2005 में उनके नेतृत में जब एनडीए की पहली सरकार बनी तो 2006 में पंचायत एवं 2007 में नगर निकाय के क्षेत्र में बहुत सारे कार्य हमने किया. पंचायत को विकास कार्य की जिम्मेदारी दी गई. राज्य में 1039 पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो चुका है. आगामी विधान बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के सभी पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने बिहार के सभी 38 जिलों में प्रगति यात्रा किया. प्रगति यात्रा के दौरान जिस जिला में जो कोई भी कमी हमने पाया उसे पूरा करने का कार्य प्रारंभ किया गया. ऐसे में 430 नई योजनाओं की शुरुआत की गई है. जिससे जिला के विकास की प्रगति और तेजी से होगी. प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया योजना की शुरुआत की जिम्मेदारी बिहार को दिया गया है. आगामी 4 मई को इसकी शुरुआत होगी. मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि वह स्वयं 4 मई को खेलो इंडिया की शुरुआत करने बिहार आएं और इस कार्यक्रम की शुरुआत करें. उन्होंने कहा जब वे 2005 में सत्ता में आए थे तो बिहार का बजट 34000 करोड रुपए था जो आज बढ़कर 3 लाख18000 करोड़ हो गया है. इसमें प्रधानमंत्री की भूमिका अहम है. केंद्र सरकार लगातार बिहार को विशेष आर्थिक योजना का लाभ दिया जा रहा है. इनमें बाढ़ नियंत्रण योजना ,पर्यटन क्षेत्र में, राजमार्ग निर्माण के क्षेत्र में, पश्चिमी कोशी नहर, ग्रीन फील्ड मखाना उद्योग के क्षेत्र में बहुत कार्य प्रधानमंत्री के द्वारा कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है