वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उत्तर बिहार में बीते तीन दिनों से जारी मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच गुरुवार का दिन तीखी धूप से शुरू हुआ. जिसने लोगों को असहज महसूस कराया. हालांकि, शाम होते-होते मौसम ने अचानक करवट ली और लगभग 5 बजे से शहर के साथ-साथ आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गयी. वर्षा से गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को काफी राहत मिली. देर रात तक बारिश होती रही. मौसम विभाग ने पहले ही ऐसी बारिश की संभावना जतायी थी. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार के बाद से मानसून की सक्रियता में कमी आने की उम्मीद है, जिससे आने वाले दिनों में बारिश में कमी देखने को मिल सकती है.करीब 10 किमी. की रफ्तार से चली हवा
गुरुवार को दिनभर आसमान साफ रहा और सूरज की तीखी किरणें लोगों को बेहाल करती रहीं. अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा थी और हवा की दिशा पुरवा थी. पिछले 24 घंटों में 4.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी. शाम की बारिश ने मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को सुकून पहुंचाया.धान की फसल के लिए बारिश की जरूरत
हालांकि, मौसम विभाग की के अनुसार, मानसून की सक्रियता में कमी आने की संभावना चिंता का विषय है. यदि ऐसा होता है, तो किसानों को सिंचाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ सकती है. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि धान की फसल के लिए अभी और बारिश की आवश्यकता है.
फोटो दीपक 13,14डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है