27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्य विद्यालय खलसापुर को दिनारा उच्च विद्यालय में विलय, ग्रामीणों में आक्रोश

अकोढ़ा पंचायत की मुखिया ने आदेश पर पुनर्विचार के लिए डीइओ को लिखा पत्र प्रतिनिधि, दिनारा प्रखंड क्षेत्र के खलसापुर मध्य विद्यालय का बलदेव उच्च विद्यालय में विलय

अकोढ़ा पंचायत की मुखिया ने आदेश पर पुनर्विचार के लिए डीइओ को लिखा पत्र प्रतिनिधि, दिनारा प्रखंड क्षेत्र के खलसापुर मध्य विद्यालय का बलदेव उच्च विद्यालय में विलय के आदेश विरोध शुरू हो गया है. अकोढ़ा पंचायत की मुखिया दुर्गा देवी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर साजिश के तहत गलत रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाया है. मुखिया ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर आदेश पर पुनर्विचार करते हुए दूर दराज से आने वाले बच्चों की समस्याओं को देखते हुए इस आदेश को रद्द करने का आग्रह किया है. मुखिया ने अपने पत्र में कहा है कि पीएम श्री बलदेव उच्च विद्यालय से सबसे कम दूरी मध्य विद्यालय दिनारा की है, जो लगभग 500 मीटर है. जबकि खलसापुर मध्य विद्यालय दिनारा उच्च विद्यालय से लगभग 1300 मीटर से अधिक दूरी पर है. मुखिया ने बताया कि खालसापुर मध्य विद्यालय में मिर्जापुर, गगनपुरवां, बिशुनीपुर, बरियारपुर, धवनीयां, टोडा आदि गांव के बच्चे पढ़ने आते हैं. जहां विद्यालय में उपस्थित कुल बच्चों की संख्या लगभग 231 है. इन बच्चों को जब दिनारा जाना पड़ेगा तो उनकी दूरी कम से कम छह से नौ किलोमीटर पड़ जायेगा. ऐसी स्थिति में बहुत कम ही बच्चे विद्यालय जा पायेंगे. इस आदेश के विरोध में अकोढ़ा पंचायत की मुखिया, सरपंच वार्ड व अभिभावकों ने भी उच्च पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर विरोध प्रकट किया है. वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रेमलता कुमारी ने बताया कि समविलयन की जानकारी मिली है. आसपास के ग्रामीणों ने आकर इसका विरोध भी जताया है. क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार ने बताया कि यह आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया है. आदेश के विरुद्ध प्रतिनिधियों व अभिभावकों की शिकायत जिला में की गयी है. जैसा निर्देश होगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel