मधुपुर. विद्युत लाइन में रखरखाव के कारण रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. विद्युत शक्ति उपकेंद्र पटवाबाद से टाउन फीडर 1 व 2 से 11 हजार लाइन में पेड़ की डाली, टहनी की छटनी और लाइन मेंटेनेंस कार्य के कारण आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी विभाग के कार्यपालक अभियंता रोहीत मांझी ने दी. उन्होेंने बताया कि टाउन फीडर 1 में हरलाटांड़, 52 बीघा, मछुआतांड़, कालीपुर टाउन, पनाहकोला, मीना बाजार, स्टेशन रोड, राजवाड़ी रोड, गांधी चौक, भगत सिंह चौक, कुंडु बांग्ला, बड़ा शेखपुरा, काली मंडा एवं टाउन फीडर 2 में नगर पालिका रोड, अब्दुल अजीज रोड, कमर मंजिल, टीपू सुल्तान चौक, कॉलेज गली, पत्थरचपटी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. उन्होंने बताया कि गर्मी को देखते हुए दोपहर तीन बजे से पूर्व ही विद्युत आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जायेगा. इधर भीषण गर्मी व धूप में रखरखाव के लिए विद्युत आपूर्ति घंटों ठप रखने का उपभोक्ताओं ने विरोध करते हुए कहा कि बारिश शुरू होने के बाद ही रखरखाव कार्य होता तो उपभोक्ताओं की परेशानी कम होती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है