शिकायत करने पहुंची महिला के साथ थानाध्यक्ष ने किया दुर्व्यवहार पसराहा. थाना में अपनी बेटी को गायब करने की शिकायत करने पहुंची यूपी गाजियाबाद की महिला के साथ धक्का मुक्की का मामला प्रकाश में आया है. गाजियाबाद उत्तर प्रदेश की उर्मिला देवी पति संजय कुमार पंडित ने खगड़िया पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री करिश्मा को खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बन्देहरा निवासी रौधन कुमार पिता कुमार पंडित भगा कर ले आया है. इसकी शिकायत लेकर पसराहा थाना पहुंची थी. जिसके बाद मुझे बाहर बैठने को बोला गया. सुबह से शाम तक बैठने के बाद जब मैं फिर से बोली सर तो मुझसे डीजल खर्चा मांगा गया. जिस पर मैं मना कर दी. जिसके बाद मुझे थाना के सीसीटीवी कैमरे के बाहर ले जाकर जोर से धक्का मार कर गिरा दिया. जिसके बाद मुझे मेरे पुत्र ने उठाया. इस घटना के बाद पीड़ित महिला खगड़िया पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पसराहा थानाध्यक्ष के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है