-जागरूकता अभियान दिखा रहा असर, बदलाव की जगी आस
-मजबूत इरादे व एंटी निकोटिन दवाएं तंबाकू छोड़ने में कारगर-सदर अस्पताल के एनसीडी सेल में सलाह के लिए पहुंच रहे लोगउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर में तंबाकू व नशे के खिलाफ चलाये जा रहे जागरूकता अभियान का असर दिखने लगा है. होमी भाभा कैंसर अस्पताल व सदर अस्पताल के संयुक्त प्रयासों से शुरू की गयी इस मुहिम ने लोगों के मन में तंबाकू छोड़ने की इच्छा प्रबल कर दी है. तंबाकू के सेवन से होने वाले मुंह के कैंसर के बढ़ते केस से अब शहरवासी लत से छुटकारा पाने के लिए आगे आ रहे हैं.सदर अस्पताल के गैर-संचारी रोग विभाग में परामर्श के लिए आने वाले लोगों की बढ़ती भीड़ इस बदलाव का प्रमाण है. यहां दिन-ब-दिन परामर्श के लिए आने वाले ऐसे लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो लंबे समय से तंबाकू का सेवन कर रहे हैं. यहां डॉक्टर के परामर्श के अनुसार उन्हें निश्शुल्क एंटी निकोटिन दवाएं दी जा रही हैं. इसका इस्तेमाल कर वे तंबाकू की लत को छोड़ रहे हैं. पिछले छह महीने में ऐसे लोगों की संख्या काफी बढ़ी है. लोग अब समझ रहे हैं कि तंबाकू न केवल उनकी सेहत को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उनके परिवार व समाज पर भी इसका बुरा असर पड़ता है. हर उम्र के लोग इस बात को समझ रहे हैं और तंबाकू की लत छोड़ने के लिए आगे आ रहे हैं.
एनसीडी विभाग चला रहा अभियान
स्वास्थ्य विभाग का एनसीडी विभाग लगातार तंबाकू सेवन से मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है. कार्यक्रम में तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है. विशेष रूप से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था का भी सहयोग मिल रहा है.विभाग में हर दिन करीब 24 लोग आते हैं. वे तंबाकू सेवन से मुक्ति चाहते हैं. उन्हें दवाइयां भी दी जा रही हैं. साथ ही काउंसलर उन्हें मानसिक रूप से लत छोड़ने के लिए तैयार कर रहे हैं.==========================तंबाकू की लत छोड़ने के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं. एनसीडी सेल में आने वाले ऐसे लोगों की संख्या बढ़ी है. लोगों को एंटी निकोटिन दवाएं दी जा रही हैं और उन्हें तंबाकू छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. लोगों में एक सकारात्मक परिवर्तन आया है.तंबाकू की लत छोड़ने से वे कई तरह की बीमारियों से भी बच रहे हैं. डॉ नवीन कुमार, प्रभारी, एनसीडी सेल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है