23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा

खूंटी.

बेलाहाथी और बेलवादाग में नवनिर्मित बजरंग बली मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गयी. स्थानीय नदी से बड़ी संख्या में महिलाओं ने

खूंटी.

बेलाहाथी और बेलवादाग में नवनिर्मित बजरंग बली मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गयी. स्थानीय नदी से बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश में जल लेकर कलश यात्रा निकाली. खूंटी के बेलाहाथी में आयोजित कलश यात्रा में खूंटी बीडीओ ज्योति कुमारी, मुखिया फागू मुंडा सहित गांव की महिलायें और अन्य श्रद्धालु शामिल हुए. सभी कलश यात्रा पूरी कर मंदिर परिसर तक पहुंची. जहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना शुरू की गयी. इस अवसर पर दोपहर में भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया. मौके पर मनोज कुमार, ज्योतिष भगत, जितेंद्र कश्यप सहित अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं बेलवादाग में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, परमानंद कश्यप, बुद्धदेव कश्यप, तेतरू महतो, देवेंद्र महतो सहित स्थानीय ग्रामीण और बड़ी संख्या में महिलायें शामिल हुए. कलश यात्रा स्थानीय बनई नदी से जल लेकर मंदिर परिसर तक गयी. कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के लिए शरबत और पानी की व्यवस्था की गयी थी. वहीं जिला कबड्डी एसोसिएशन ने बेलवादाग और बेलाहाथी में फलों का वितरण किया. फल वितरण में एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाब महतो, सचिव शिवकुमार महतो, सुमित कुमार, अमित कुमार, कुणाल कुमार ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel