सूर्यगढ़ा.
प्रखंड की अमरपुर पंचायत के सिंगारपुर गांव स्थित श्री रामेश्वर धाम मंदिर परिसर में रविवार को मंदिर ट्रस्ट कमेटी की बैठक हुई. जिसमें डीएम मिथिलेश मिश्र सहित कई अन्य प्रबुद्धजन भी शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट कमेटी के पदेन अध्यक्ष अंचलाधिकारी स्वतंत्र कुमार ने की. बैठक में मुख्य रूप से मंदिर परिसर की घेराबंदी, यहां मंदिर का निर्माण, शौचालय निर्माण, बोरिंग गड़वाने आदि को लेकर विचार-विमर्श किया गया. ट्रस्ट कमेटी के लोगों ने यहां शिव गंगा के निर्माण की बात कही. डीएम ने कहा कि मंदिर के आसपास बसे महादलित को बगैर कोई नुकसान पहुंचाये, मंदिर परिसर की घेराबंदी सुनिश्चित की जाय. डीएम ने मंदिर परिसर में व्यवस्था को लेकर आवश्यक सहयोग का भरोसा दिया. उन्होंने सुझाव दिया कि सावन मां की प्रत्येक सोमवारी को यहां ग्रामीणों के सहयोग से महाआरती की व्यवस्था की जाय. जुलाई माह में श्री रामेश्वर धाम के प्रकटीकरण कार्यक्रम को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ. इसके पहले अपराह्न करीब 12:30 बजे डीएम सिंगारपुर गांव स्थित श्री रामेश्वर धाम मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा ट्रस्ट कमेटी के लोगों से आवश्यक जानकारी हासिल की. श्री रामेश्वर धाम मंदिर पहुंचने पर डीएम का ट्रस्ट कमेटी के लोगों द्वारा अंग वस्त्र देकर एवं फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. यहां ग्रामीणों ने डीएम को स्थानीय समस्याओं की जानकारी दी. मौके पर लॉज पर रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह अशोक सिंह, मंदिर ट्रस्ट कमेटी के उपाध्यक्ष स्थानीय ग्रामीण रामाश्रय सिंह, सचिव सीताराम सिंह, कोषाध्यक्ष रामाधार सिंह, सदस्य निरंजन सिंह, रामप्रवेश सिंह, महिला सदस्य प्रतिनिधि कुमारी बबिता, चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा सहित कई लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है