Motiharai: मोतिहारी . अंतरराज्जीय साइबर फ्रॉड के गिरोह के बॉस की तलाश मे तीन राज्यों मे छापेमारी के लिए पुलिस टीम रवाना हो गयी है. बॉस आयूष, अंश व यश की गिरफ्तारी के लिए साइबर पुलिस की चार सदस्सीय टीम को दिल्ली, राजस्थान व उत्तर प्रदेश भेजा गया है. बताया जाता है कि बदमाशो की गिरफ्तारी के साथ-साथ संदिग्ध बैंक अकाउंट की जांच के लिए पुलिस की टीम को उक्त तीन राज्यों में भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि दिल्ली में बेठ आयुष, अंश व यश साइबर गिरोह के मास्टर माइंड है. उनके द्वारा फ्रॉड कर विभिन्न बैंक अकाउंट में राशि भेजी जाती थी. तीनों में बंजरिया थाने के अम्बिका नगर मोहल्ला के रहने वाले है.
चम्पारण रेंज के डीआइजी ने साइबर थाने की पुलिस टीम को किया सम्मानित
चमपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने अंतरराज्जीय साइबर गिरोह का भंडफोड़ करने वाली पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. सम्मानित होने वालों में साइबर थाना के डीएसपी अभिनव पराशर, इंस्पेक्टर मनीष कुमार, मो मुमजात आलम, राजीव सिन्हा, नवीन कुमार, दारोगा प्रियंका कुमारी, शिवम सिंह, सुरेश कुमार आजाद के अलावा सिपाही प्रिंस कुमार, राकेश कुमार, गौतम कुमार व पियुष कुमार शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है