Motihari: रक्सौल . लंबित मामले में फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी आरोपी को हरैया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. स्मैक बरामदगी के मामले में फरार चल रहे हरैया थाना कांड संख्या 26/24 दिनांक 3.11.2024 के आरोपी रक्सौल थाना क्षेत्र के मौजे गांव निवासी दीनानाथ दास के पुत्र विजय दास को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था, इसी बीच उसे हरैया थाना की पुलिस ने गिरफ्त कर लिया. इसकी जानकारी देते हुए हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि विजय दास पर पहले से मामला दर्ज था. वहीं आरोपी के खिलाफ अनुमंडल के रक्सौल व रामगढ़वा थाना में भी मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि हरैया थाना कांड संख्या 26/24 के अलावे रक्सौल थाना कांड संख्या 172/15 तथा रामगढ़वा थाना कांड संख्या 30/20 में भी गिरफ्तार आरोपी नामजद अभियुक्त है. फिलहाल, आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है