Motihari: मोतिहारी. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शहर में विभिन्न संगठनों एवं समाजसेवियों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम में आतंकी हमले में मारे गये लोगों के आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ को लेकर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. आश्रम के अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने कहा कि जिन परिवारों के ऊपर यह दुख का पहाड़ टूटा है, उनकी आत्मा आहत होकर क् रही है. ऐसे जघन्य अपराध करने वाले को भगवान कड़ी से कड़ी सजा दे. आश्रम के सचिव जयगोविंदा प्रसाद, पुजारी सुधीर पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मृत आत्मा की शांति के लिए हवन पाठ कराया गया. उसके बाद नाम जप के साथ दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि समर्पित किया गया. मौके पर सह सचिव रामभजन, व्यास, राकेश कुमार, पप्पू कुमार, अजय कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, दिलीप केसरी, अशोक कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है