Motihari: पकड़ीदयाल. अनुमंडल मुख्यालय पकड़ीदयाल में डिग्री कॉलेज खुलेगा.इस आशय की मांग अनुश्रवण समिति की बैठक में एमएलसी प्रतिनिधि उमेश सिंह ने की. उनकी मांग पर बैठक में उपस्थित विधायक इं राणा रणधीर सिंह एवम एसडीओ अविनाश कुमार ने हामी भरी तथा कहा कि इसका प्रस्ताव सरकार को भेजेंगे.उक्त बैठक की अध्यक्षता एसडीओ ने की. अकिलूरह्मान ने बैठक के पटल पर फेनहारा में एडीएम में कम राशन आपूर्ति का मामला उठाया. लालबाबू सिंह ने पताही में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थापित करने के लिये जमीन उपलब्ध कराने की मांग की. जिप पार्षद किरण कुमारी ने फेनहारा वार्ड चार से दस को जाने वाली सड़क पर पुल बनवाने की मांग की.भीषण गर्मी में क्षेत्र में बिजली की निर्बाध आपूर्ति की मांग की गयी. मनोज कुमार सिंह उर्फ बाबा प्रखंड में बंद पड़े नलजल का मामला उठाया.एसडीओ ने सभी सदस्यों की मांगों पर विभागीय अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये.बैठक में अन्य के अलावे सीओ रोहित कुमार सहित सभी प्रखंड के सीओ,शशिभूषण कुमार सहित सभी बीइओ,नितेश सर्राफ,शम्भू पासवान,रामचन्द्र कुंवर,चुनु सिंह सहित कई उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है